पंजाबः पुलिस की होटल और पीजी में दबिश, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

पंजाबः पुलिस की होटल और पीजी में दबिश, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

बठिंडाः जिला पुलिस प्रमुख बठिंडा हरमनबीर सिंह गिल के निर्देशों पर सीआईए स्टाफ 1 और 2 ने आज ऐतिहासिक शहर तलवंडी साबो के कई होटलों में औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान होटल के मालिकों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा पीजी भी खंगाले गए और वहां रह रहे छात्रों की जानकारी भी जुटाई जाने की सूचना है। बता दें कि तलवंडी साबो नगर में दो विश्वविद्यालयों, एक विश्वविद्यालय कैंपस और कई अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ, यह शहर एक शिक्षा केंद्र बन गया है। जिसके कारण देश और विदेश से बड़ी संख्या में छात्र यहां पढ़ रहे हैं। जिस कारण छात्र घरों में ही बने पीजी आदि में रह रहे है।

वहीं दूसरी ओर छात्रों से बड़े स्तर पर आमद को लेकर नगर में दिनों दिन होटल भी बढ़ रहे है। वहीं उक्त होटलों की वैधता की जांच करने की मांग पहले से ही उठती रही है, लेकिन अब नए जिला पुलिस प्रमुख के आने के बाद पहली बार होटलों पर सख्ती की जा रही है। इस दौरान सीआईए स्टाफ 1 के प्रभारी जसविंदर सिंह और 2 के प्रभारी करणदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ कई होटलों में छापेमारी की। पता चला है कि कुछ होटलों का रिकॉर्ड भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माननीय एसएसपी के आदेश पर होटलों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। क्योंकि पुलिस को पता चला है कि होटल असामाजिक और कुछ जगहों पर अनैतिक गतिविधियां होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि सभी होटलों के रिकॉर्ड और उनकी वैधता की जांच की जाएगी और अगर कुछ भी गलत पाया गया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।