पंजाबः Mankirat Aulakh और Happy Raikoti की बढ़ी मुश्किलें, हो सकती है FIR, देखें वीडियो

पंजाबः Mankirat Aulakh और Happy Raikoti की बढ़ी मुश्किलें, हो सकती है FIR, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पंजाबी मशहूर गायक मनकिरत औलख और हैप्पी रायकोटी की मुश्किलें एक बार  फिर बढ़ने जा रही है और जल्द ही इनपर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।पंजाब के जालंधर से कमेस्ट्री गुरु मनदीप सिंह (एमपी सिंह) इन दोनो सिंगर के लिए मुसीबत बनने जा रहे है।कमेस्ट्री गुरु मनदीप सिंह ने पुलिस के थाना डिवीजन 2 में दोनो सिंगरो के खिलाफ अपने बयान दर्ज करवाए है।वही पुलिस अधिकारी ने दोनो सिंगर्स को जल्द इनके खिलाफ मिली शिकायत में तफ्तीश में बुलाने का बयान दिया है और इनके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है।

कमेस्ट्री गुरु मनदीप सिंह (एमपी सिंह) ने पहले हैप्पी रायकोटी का गाना फोटोशूट में गन कल्चर को परमोट करने के खिलाफ शिकायत जालंधर पुलिस कमिश्नर को दी थी तो वही अप्रैल महीने की 12 तारिक मनकीरत औलख के खिलाफ उनके गाने rise in shine में गन कल्चर को पूरी से दिखाने पर पंजाब के डीजीपी को शिकायत भेजी थी।उसी शिकायतों के आधार पर आज पुलिस कमेस्ट्री गुरु मनदीप सिंह को बुलाकर दोनो सिंगर्स के खिलाफ बयान कलमबद्ध करवाए है।कमेस्ट्री गुरु मनदीप सिंह का कहना है माननीय हाईकोर्ट और पंजाब सरकार के सख्त आदेश के बाद भी दोनो सिंगर्स ने हथियारों को अपने गानों में बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा डीजीपी पंजाब के आदेश पर पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए उनके बयान कलमबद्ध किए है।

कमेस्ट्री गुरु मनदीप सिंह ने कहा सीडब्लूपी 62 13 हाईकोर्ट के आदेश पर अगर वॉयलेंस या हथियारों की नुमाइश करता है तो उसके उसी समय मामला दर्ज किया जाता है।हालांकि उन्होंने कहा वह हैरान है अभी तक गानों को सोशल साइट से क्यू नही हटाया गया।कमेस्ट्री गुरु मनदीप सिंह ने कहा पुलिस ने आश्वासन दिया है दोनो सिंगर्स को जल्द बुलाकर जांच में शामिल किया जाएगा और कानूनी कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ पंजाब पुलिस थाना 2 के सब इंस्पेक्टर गुरशरण सिंह ने कहा कमेस्ट्री गुरु मनदीप सिंह को आज बुलाकर मनकीरत औलख और हैप्पी रायकोटी के खिलाफ बयान कलमबद्ध किए है। मनकीरत और हैप्पी रायकोटी के नंबर लेकर उनको सूचित कर जांच में शामिल किया जाएगा।उच्च अधिकारियों और डीए लीगल से बातचीत कर जुर्म के हिसाब से मामला दर्ज किया जाएगा।

बता दें कि मनकीरत औलख कई बार विवादों  में आ चुके है। उनके खिलाफ गानों में हथियारों को दिखाने पर पहले भी शिकायत हुई थी और पंजाबी गायकों ने उसका विरोध भी किया था।यहां तक शुभदीप सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी मनकीरत औलख का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि मनकीरत की लॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती है और वहीं लॉरेंस ने ही सिद्धू मूसवाला की हत्या करवाई थी।