जालंधरः फॉलोअप, मामला सूर्य एन्क्लेव में विवाद के दौरान युवक के हाथ कटने का 

जालंधरः फॉलोअप, मामला सूर्य एन्क्लेव में विवाद के दौरान युवक के हाथ कटने का 

8 घंटे चला ऑपरेशन, 400 टांके लगाकर डाक्टरों ने जोड़ा हाथ 

जालंधर,वरुण/हर्षः सूर्या एन्क्लेव में युवक के हाथ काटने और आंखें नोंचने के मामले में डाक्टरों ने 8 घंटे आपरेशन के बाद शिवम के हाथ जोड़ दिए हैं। इस दौरान शिवम के 400 टांके लगे हैं। ईलाज के बाद डाक्टरों ने अभी शिवम को बयान जेने के लिए अनफिट बताया है। वहीं पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि सूर्या एन्क्लेव में सड़क पर साइड मांगने पर दो पक्षों में टकराव हुआ था। इसमें दूसरे पक्ष का भी एक युवक घायल हुआ है। फिलहाल झगड़े की कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।

एनएचएस अस्पताल ले गए थे परिजन 

मारपीट में घायल शिवम भोगल को परिजन सिविल अस्पताल से एनएचएस अस्पताल ले गए थे। जहां डाक्टरों ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11.15 बजे मरीज अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा। बुधवार को सुबह 9 बजे तक 8 घंटे आपरेशन चला, जिसमें शिवम के हाथ के आपरेशन दौरान 400 टांके लगे। उन्होंने बताया कि परिजन कटा हुआ हाथ कपड़े में लपेट कर लाए थे। कटे हाथ की नसों तथा मांसपेशियों को जिंदा रखने के लिए तुरंत फ्रिज में रखवा दिया गया। रात करीब एक बजे उनकी अगुआई में प्लास्टिक सर्जन सहित 12 स्टाफ के सदस्यों ने आपरेशन शुरू किया और हाथ जोड़ दिया गया।

दोस्त राहुल के साथ बर्गर लेने जीप में निकला था शिवम

थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि सूर्या एन्क्लेव निवासी शिवम घर से बर्गर लेने के लिए जीप पर अपने दोस्त राहुल के साथ निकला था। पुलिस को राहुल ने बताया कि सूर्या एन्क्लेव के गेट के नजदीक रास्ता न मिलने पर दोनों पक्षों में बहस होनी शुरू हो गई। बहसबाजी के दौरान मोटरसाइकिल चालकों से झड़प हो गई, जिसने हिंसक टकराव का रूप ले लिया इसमें शिवम का हाथ काट दिया गया। पुलिस जाँच में सामने आया कि मारपीट में दूसरे पक्ष का भी एक युवक घायल हुआ है, जिसकी पहचान गौरव निवासी एकता विहार के रूप में हुई हैउसे रामामंडी के जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।