पंजाबः सेंट्रल जेल में कैदियों ने वार्डन पर किया हमला, सिर पर मारी कुर्सी

पंजाबः सेंट्रल जेल में कैदियों ने वार्डन पर किया हमला, सिर पर मारी कुर्सी

लुधियानाः सेंट्रल जेल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जेल में कैदियों ने वार्डन के साथ हाथापाई की। बताया जा रहा है कि इस दौरान हवालाती ने वार्डन के सिर पर ने कुर्सी मारी। घायल वार्डन को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जेल वार्डन हवालातियों की संख्या गिनकर उन्हें बैरक से बाहर ला रहा था। इस दौरान हवालाती मनदीप सिंह उर्फ दीपा व उसके कुछ साथियों ने बैरक से बाहर आने पर मना कर दिया और उससे बहसबाजी की। इसके बाद एडिशनल सुपरिंटेंडेंट के आदेश पर सेल ब्लॉक में दीपा और उसके साथियों को बंद कर दिया गया।

कुछ देर बाद दीपा ने वार्डन अमनदीप के साथ बहस करनी शुरू कर दी। दोनों में विवाद इतना बढ़ा गया कि बात हाथापाई तक जा पहुंची। इसके बाद दीपा ने अपने साथियों को बुलाकर अमनदीप के सिर पर कुर्सी मारी। कुर्सी लगने के कारण अमनदीप की पगड़ी उतर गई। इसके बाद दीपा उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने सहायक सुपरिंटेंडेंट गगनदीप शर्मा की शिकायत पर आरोपी गुरमुख सिंह उर्फ गोरा, गौरव कुमार, खड़क सिंह उर्फ जग्गू, सरबजीत सिंह उर्फ साबी, मनदीप सिंह उर्फ दीपा के खिलाफ धारा IPC 332, 353, 186, 506,149 और 52-A प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है।