पंजाब: नए साल के जश्न पर चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस, 3 हजार कर्मी होंगे तैनात

पंजाब: नए साल के जश्न पर चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस, 3 हजार कर्मी होंगे तैनात

लुधियानाः जिलें में पुलिस ने सुरक्षा प्रबंधों की तैयारिया शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि नए साल के जश्न के दौरान कुछ लोग पंजाब का माहौल खराब कर सकते हैं। नए साल के जश्न पर लुधियाना की सुरक्षा की जिम्मेदारी 3000 पुलिस मुलाजिमों के हाथ में होगी। एंट्री प्वाइंट से लेकर अंदरूनी हिस्सों तक पुलिस की नाकाबंदी की जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। पुलिस की तरफ से होटल और रेस्तरां के साथ साथ बार वालों को भी हिदायतें जारी कर दी गई हैं। पुलिस ने अपील की है कि शांतिपूर्वक नए साल का स्वागत किया जाए। पिछले कुछ समय में प्रदेश में कई जगहों पर आतंकी हमले हो चुके हैं और कई जगहों पर हथियार और अन्य घातक सामग्री मिली है। आतंकी गतिविधियों में शामिल कई लोगों को पुलिस काबू भी कर चुकी है।

कुछ लोग लुधियाना को टारगेट करने की धमकी दे चुके हैं। इस कारण लुधियाना पुलिस की तरफ से तैयारी पहले ही की जा चुकी है। अब नए साल के जश्न के दौरान कुछ न हो इसके लिए पुलिस अलर्ट पर है। शहर के कई प्रमुख इलाकों में नाकाबंदी के साथ साथ धार्मिक स्थानों के बाहर भी सुरक्षा बलों की तैनात करने की प्लानिंग बनाई है। पुलिस की तरफ से एंट्री प्वाइंटों के साथ-साथ 30 से अधिक जगह स्पेशल नाकाबंदी की जाएगी। इसमें हर थाना प्रभारी के साथ-साथ एसीपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। होटल रेस्तरां और बार वालों को पहले ही मीटिंग कर आदेश जारी कर दिए हैं कि वह जो सरकार के आदेश हैं उसके हिसाब से चलेंगे। उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने से लोग गुरेज करें ताकि सही तरीके से अपनी घर पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।