पंजाबः DGP Gaurav Yadav सहित राज्य भर में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, देखें तस्वीरें

पंजाबः DGP Gaurav Yadav सहित राज्य भर में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, देखें तस्वीरें

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया है। लुधियाना के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर मंदीप संधू ने कार्यभार संभालते हुए पहले ही दिन डीजीपी गौरव यादव के साथ बड़ा एक्शन लेते हुए चैकिंग की है। डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में पीरू बांदा कॉलोनी और घोड़ा कॉलोनी में नशे के खिलाफ बड़ी रेड की जा रही है। चैकिंग दौरान पुलिस ने नशा तस्करों और गैंगस्टरों के घरों में भी चेकिंग की। वहीं संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए भी जांच की जा रही है। 

डीएसपी सरबजीत राय के नेतृत्व में आज सुबह भारी संख्या में पुलिस बल किंगरा चौ वाला गांव पहुंचा और पूरे गांव को घेर लिया गया। इस दौरान थाना भोगपुर के पचरंगा थाना अंतर्गत गांव किंगरा चौ वाला में आदमपुर सब डिवीजन के आदमपुर, भोगपुर व पतारा थाने की पुलिस के साथ छापेमारी की गई। डीएसपी द्वारा जारी सूचना के अनुसार भोगपुर थाने के गांव किंगरा चौ वाला में आज इस गांव में की गई छापेमारी में पंजाब पुलिस के 100 कर्मचारी शामिल है। इस छापेमारी में उनके अलावा पुलिस के उच्च अधिकारी शामिल थे। पुलिस के पास 13 नशा तस्करों की सूची थी, जिनके घरों की आज तलाशी ली जा रही है। इस सर्च ऑपरेशन में कई लोगों को पुलिस ने राउंडअप किया है। पुलिस की इस छापेमारी के दौरान एसएसपी जालंधर दिहाती भी जल्द ही गांव किंगरा पहुंच रहे हैं और उन्होंने जिन लोगों को राउंडअप किया है, उनसे खुद पूछताछ की जाएगी।

जंडियाला गुरु में नशे की बिक्री को लेकर मोहल्ला शेखपुरा, मानोवाला खूह, मोहल्ला पटेल नगर, तरनतारन बाईपास, नई आबादी, श्मशानघाट, ज्योतिसर मोहल्ला, साबुन वाली गली समेत ऐसे इलाके है, जहां बड़े स्तर पर नशे की बिक्री होती है। इन जगहों पर पुलिस ने कई बार छापेमारी भी की, लेकिन अब तक कोई बड़ा नशा तस्कर हाथ नही आया है। आज भी सुबह 11 बजे आईजी राकेश कुमार अग्रवाल और एसएसपी देहाती स्वपन शर्मा की अगुवाई में मोहल्ला शेखपुरा, वार्ड नंबर 1 समेत सर्च ऑपरेशन किया। जिसमें पुलिस ने 9 लोगों को राउंड अप किया है। जिससे पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है। आईजी राकेश अग्रवाल ने बताया कि जो नशा करने वालों में जो लोग नशा छोड़ना चाहते हैं उनको नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवा कर उनका इलाज किया जाएगा।

वहीं फिरोजपुर में अलग-अलग जगह और सलम बस्तियों में संदिग्ध घरों की चेकिंग की जा रही है। भारी तादात में पंजाब पुलिस के अधिकारी सर्च ऑपरेशन में शामिल है। नशे और हथियारों को तस्करी व कारोबार पर रोक लगाने लिए संदिग्ध घरों और मोटरसाइकिल की चेकिंग की जा रही है।

वहीं मोहाली पुलिस ने 4 स्थानों पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया। इनमें मोहाली की एक हाउसिंग सोसाइटी समेत, गांव सोहाना, जीरकपुर के पभात और डेराबस्सी के मुबारकपुर में 'कंजेस्टिड' एरिया में सर्च की गई।

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कई संदिग्धों को राउंड अप किया गया। वहीं पुलिस को डेराबस्सी के मुबारकपुर और जीरकपुर के पभात में कुछ ड्रग्स भी चेकिंग के दौरान पकड़ी है। भारी पुलिस बल और कमांडो सर्च के दौरान नजर आए।

इस दौरान पुलिस ने घरों में पीजी रह रहे युवकों और युवतियों को लेकर उनकी वैरिफिकेशन के बारे में मकान मालिकों से भी सवाल किए। लगभग 80 प्रतिशत किराएदार बिना वैरिफिकेशन के घरों में रह रहे थे। मोहाली जिले के नए एसएसपी संदीप गर्ग भी इस चेकिंग अभियान में शामिल हुए।