पंजाब : पुलिस ने चलाया ऑपरेशन Seal-4, देखें वीडियो

पंजाब : पुलिस ने चलाया ऑपरेशन Seal-4, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब/संदीप शर्मा : पंजाब के मुख्यमंत्री, पंजाब पुलिस और जिला रूपनगर पुलिस के प्रमुख की दिशा निर्देशों के तहत जिला रूपनगर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों व अन्य आसमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘Seal-4’ के तहत हिमाचल पुलिस के सहयोग से हिमाचल पंजाब की सीमाओं पर नाकेबंदी कर हिमाचल से पंजाब व पंजाब से हिमाचल आने जाने वाहनों की गहनता से जांच कर ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है। इसके लिए खोजी कुत्तों व अति आधुनिक उपकर्णों की मदद भी ली जा रही है।

हिमाचल के जिला बिलासपुर व ऊना में सात जगह पर लगाए गए इन नाकों का जायजा लेने गांव झजर अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी हैडक्वाटर राजपाल सिंह हुदंल भी पंहुचे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते एसपी हैडक्वाटर राजपाल सिंह ने कहा कि हिमाचल के जिला बिलासपुर और ऊना के साथ लगते जिला रूपनगर की सभी सात सीमओं पर आसमाजिक तत्वों व नशे के सौदागरों की धरपकड़ हेतु ऑपरेशन सील चार के तहत विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस का मुख्य उदेश्य आसमाजिक तत्वों में दहशत और क्षेत्र वासियों में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना पैदा करना है और पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। इसके अलावा इन नाकों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जा रही है।