IND VS PAK: पाकिस्तान  ने टॉस जीतकर किया गेंदबाज़ी का चयन 

IND VS PAK: पाकिस्तान  ने टॉस जीतकर किया गेंदबाज़ी का चयन 

रोहित और गिल की बल्लेबाज़ी ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत

नई दिल्ली :  भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा सुपर फोर मैच खेला जाएगा. इसके लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. जबकि भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है. श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, ''हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है. हमारा इसी बात पर पूरा ध्यान है. हमने अच्छी तैयारी की है. हमने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी हु है. श्रेयस अय्यर को बाहर किया गया है. उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.'' वहीं बाबर आजम ने कहा, ''हम पहले बैटिंग बॉलिंग करेंगे. मैदान पर थोड़ा नमी है. हमें इसका इस्तेमाल करने की जरूरत है. भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा हाई इंटेंसिटी वाला होता है. हमने अच्छा खेल रहे हैं और हमारा पूरा फोकस गेम पर है. प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है.'' 

13 ओवर में शुभमन गिल और रोहित शर्मा का बोलबाला दिखा. रोहित और गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाकर आउट हो गए।  इस जोड़ी ने भारत को 101 गेंदों में 114 रन दिए। 20  ओवर के बाद भारत का स्कोर दो  विकेट के नुकसान पर 135 रन है.