पंजाबः 10 लाख रुपये की भारतीय करेंसी सहित एक गिरफ्तार

पंजाबः 10 लाख रुपये की भारतीय करेंसी सहित एक गिरफ्तार

जगराओंः लुधियाना में देहात पुलिस ने 10 लाख की भारतीय करंसी के साथ संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हजार रुपए के किलए मुक्तसर साहिब से बस के जरिए जगराओं में पैसों की डिलीवरी देने आए शकी व्यक्ति को उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि माननीय भारत चुनाव आयोग के निर्देशों और वरिष्ठ कप्तान पुलिस लुधियाना (गांव) नवनीत सिंह बैंस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए थाना सिटी पुलिस के मुख्य अधिकारी एसआई सुरिंदर सिंह और ट्रैफिक पुलिस प्रभारी कुमार सिंह की पुलिस टीमें तहसील चौक जगराओं पर नाकाबंदी की हुई थी।

जहां संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को बस स्टैंड की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का लिफाफा लिए हुए आता दिखाई दिया। जिसके पास से भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा बरामद हुई। इस संबंध में जब मौके पर मौजूद पुलिस उच्च अधिकारियों ने घटना संबंधी सूचना दी। जिसके बाद सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध व्यक्ति को भारी मात्रा में भारतीय करंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया। भारतीय मुद्रा को थाना सिटी जगराओं में लाया गया और जब थाना सिटी में पुलिस द्वारा भारतीय मुद्रा की गिनती की गई, तो गिनती करने पर कुल राशि 10 लाख रुपये थी।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मुक्तसर से बस द्वारा जगराओं ये पैसे पहुंचाने आया था और बदले में उसे 1000 रुपये मिलने थे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा बरामद की गई भारतीय मुद्रा को मालखाना पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया गया और इस संबंध में आयकर विभाग को सूचित किया गया, जिसने इस संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।