पंजाबः ठेला लगाकर गुजारा करने वाले राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी को मिली सरकारी नौकरी, देखें वीडियो

पंजाबः ठेला लगाकर गुजारा करने वाले राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी को मिली सरकारी नौकरी, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी परमजीत कुमार को सरकारी नौकरी मिल गयी है। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। जिस दौरान परमजीत को खेल विभाग में नौकरी दी गई है। बता दें कि परमजीत कुमार एक राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हैं। जो बाजार में ठेला लगाकर अपना गुजारा कर रहा था हाल ही में सोशल मीडिया पर भी इसका एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था।

बता दें कि हाल ही में परमजीत कुमार ने सीएम मान से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम मान ने पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत को खेल विभाग में कोच नियुक्त करने की घोषणा की थी। पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत एक पल्लेदार के रूप में सामान उतारने चढ़ाने वाले मजदूर के तौर पर काम कर रहा था। उस दौरान परमजीत के साथ मुलाकात कर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया कि परमजीत को खेल विभाग में हॉकी कोच के तौर पर नौकरी दी जायेगी और इसकी सारी औपचारिकताएं भी जल्द ही पूरी की जाएगी। इसके बाद आज नौकरी के लिए सीएम मान ने परमजीत को नियुक्ति पत्र सौंप दिया है।