पंजाबः बारिश के कारण मकान की छत गिरने से व्यक्ति की मौत

पंजाबः बारिश के कारण मकान की छत गिरने से व्यक्ति की मौत

मानसाः सरदूलगढ़ के गांव साधुवाला में भारी बारिश के कारण एक घर की छत गिर गई। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, 85 साल का यह शख्स अपने कमरे में लेटा हुआ था और अचानक छत गिरने से यह हादसा हुआ। मृतक बुजुर्ग की पहचान अजैब सिंह के रूप में हुई है और उनकी उम्र करीब 85 साल थी

सरदूलगढ़ का साधुवाला गांव घग्गर नदी के पानी से प्रभावित हुआ है, लेकिन गांव के बीच के घर अभी तक पानी से प्रभावित नहीं हुए थे, लेकिन बीते दिन देर शाम की भारी बारिश ने कई घरों को तबाह कर दिया। इसी बीच एक घर की छत गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग के वारिसों और ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ही बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया तो अस्पताल प्रशासन द्वारा उसे आगे रेफर कर दिया गया। लेकिन, रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गयी। 

बता दें कि मानसा जिले में घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ने से लगातार तबाही मची हुई है। इस दौरान मानसा जिले के करीब 10 से 12 गांव घग्गर की चपेट में आ गए थे और कई बार सरदूलगढ़ भी टूट गया था। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, मानसा जिले के लिए राहत भरी खबर यह है कि यहां मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।