पंजाब: 100 साल पुराने बरगद के पेड़ को काटने को लेकर वातावरण प्रेमियों ने लिया एक्शन, देखें वीडियो

पंजाब: 100 साल पुराने बरगद के पेड़ को काटने को लेकर वातावरण प्रेमियों ने लिया एक्शन, देखें वीडियो

संगरूर : आजकल पर्यावरण को बचाने के लिए हर जगह पेड़-पौधे लगाए जा रहे है। लेकिन एक बड़ी घटना संगरूर शहर के श्मशान घाट में देखने को मिली। जहां करीब 100 साल पुराने बरगद के पेड़ को काटा जा रहा था। जब शहर के वातावरण प्रेमियों को इसकी जानकारी मिली। तो इस घटना को लेकर वे मौके पर पहुंचे और लकड़ी काटने वालों को रोका। आजकल हम अपने पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगा रहे है। लेकिन एक बरगद का पेड़ जो करीब सौ साल से भी ज्यादा पुराना है, जो हर समय हजारों लोगों की सांसों के लिए ऑक्सीजन प्रदान कर रहा है।

वातावरण प्रेमियों ने कहा कि अगर हम नहीं आते तो इस पूरे पेड़ का नामोनिशान मिट जाता। उन्होंने कहा कि हमने नगर परिषद के ईओ साहब को लिखित शिकायत दी है और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब नगर परिषद के ईओ से बात की तो उन्होंने कहा कि कल मुझे लिखित शिकायत मिली थी। जिसके बाद हमारे कर्मचारी मौके पर जाकर जांच कर रहे है। रिपोर्ट बनाकर स्थानीय थाने को भेज दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।