पंजाबः CM मान के हलके में भाजपा का बड़ा दांव, मशहूर अभिनेता को उतार सकती है मैदान में 

पंजाबः CM मान के हलके में भाजपा का बड़ा दांव, मशहूर अभिनेता को उतार सकती है मैदान में 

संगरूर : पंजाब के सीएम भगवंत मान अपने हलके से 2 पर लोकसभा का चुनाव जीतते आ रहे है। लेकिन इस बार वह पंजाब के सीएम होने के नाते लोकसभा चुनाव नहीं रहे। वहीं सीएम मान के हलके में सेंध लगाने के लिए बीजेपी बड़ा दांव खेल रही है। बताया जा रहा है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हॉबी धालीवाल संगरूर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और कोर कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक अरविंद खन्ना भी मिशन 2027 को सामने रखकर काम कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं।

ऐसे में बीजेपी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जो गांवों में युवा पीढ़ी और शिरोमणि अकाली दल के वोट बैंक को आकर्षित कर सके। चाहे हर एक पार्टी में गुटबाजी होती है  लेकिन अगर हॉबी धालीवाल को बीजेपी उम्मीदवार बनाती है तो सभी नेता गुटबाजी से ऊपर उठकर उनकी मदद कर सकते हैं, क्योंकि वह नया चेहरा हैं।

फिल्म अभिनेता धालीवाल, जो इस निर्वाचन क्षेत्र के निवासी हैं और पंजाबी इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखते हैं और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भी बहुत करीबी हैं। यदि भाजपा ने हॉबी धालीवाल को लोकसभा क्षेत्र संगरूर से मैदान में उतारा तो जहां राम मंदिर निर्माण के कारण शहरी वोट का झुकाव पहले से ही भाजपा की ओर है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ के कारण हॉबी धालीवाल एक मजबूत उम्मीदवार साबित होंगे। अगर ऐसा हुआ तो लोकसभा क्षेत्र संगरूर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।