पंजाबः 108 एंबुलेंस की कंपनी को स्वास्थ्य मंत्री दिए ये आदेश

पंजाबः 108 एंबुलेंस की कंपनी को स्वास्थ्य मंत्री दिए ये आदेश

चंडीगढ़ः जिकित्ज़ा हैल्थकेयर लिमिटेड ने होनहार विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा और खेलों प्रशिक्षण में मदद करने के लिए एंबुलेंस एक्सैस फॉर ऑल फाउंडेशन के सहयोग से अपनी वार्षिक स्कॉलरशिप अनुदान राशि प्रदान की है। इस दौरान उन्होंने जिकित्ज़ा हैल्थकेयर लिमिटेड को सख़्त हिदायतें की कि राज्य में यह 108 एंबुलेंस एक लाइफ लाईन की तरह हैं, इस लिए इन एंबुलेंस को बिल्कुल दुरुस्त हालत में रखा जाए। इन एंबुलेंस के मरीज़ तक पहुंचने के समय को भी और घटाया जाए, क्योंकि मरीज़ की जान बचाने के लिए समय ही जि़ंदगी है। उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस के सम्बन्ध में किसी भी किस्म की शिकायत को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस प्रोग्राम के साथ जिकित्ज़ा हैल्थकेयर ने 108 एंबुलेंस स्टाफ के बच्चों को साल 2021-22 में उनके शानदार अकादमिक और खेल प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम-2022 में 13 विद्यार्थियों को अकादमिक और खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। दोनों श्रेणियों में पहले हरेक विजेता को 50,000 रुपए का चैक दिया गया। अन्य हरेक विजेता को 25,000 रुपए का चैक दिया गया। तीसरे हरेक विजेता को 10,000 रूपए के चैक से सम्मानित किया गया।  ZHL ने पंजाब के सभी कलस्टरों के करू स्टाफ को भी सम्मानित किया। 13 पायलटों और 13 ईएमटी को सर्टिफिकेट, ट्रॉफियों और कैश वाऊचर से सम्मानित किया गया।  

इस समारोह में बतौर मुख्य मेहमान पहुंचे चेतन सिंह जौड़ामाजरा, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य शख्सियतों में हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, श्रीमति डॉ. नीलिमा, आईएएस, एमडी, पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन, जतिन्दर शर्मा, गोवर्नमेंट बिजनेस के प्रमुख, जि़कित्ज़ा हैल्थकेयर लिमिटेड और मनीष बतरा, प्रोजैक्ट हैड, शामिल थे। इस अवसर पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने अपने विचार साझे करते हुए कहा कि कोविड और अन्य मुश्किलों के बावजूद विद्यार्थियों ने साबित कर दिया है कि वह सामूहिक ढंग से किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।

ऐसे पुरस्कार उनको अकादमिक तौर पर बेहतर प्रदर्शन करने और केंद्रित रहने के लिए प्रेरणा देते हैं। हम चाहते हैं कि ZHL उनकी बेहतरी के लिए ऐसे वार्षिक स्कॉलरशिप प्रोग्रामों का आयोजन करता रहे। हमारा दृष्टिकोण विद्यार्थियों को न केवल उत्तम पेशेवर बनाना है, बल्कि एक अच्छे नागरिक भी बनाना है। स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने सम्बन्धी हिमायत करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं और जिकित्ज़ा हैल्थकेयर लिमिटेड को भी लड़कियों को इस सेवा के क्षेत्र में अवसर देना चाहिए।