बिल ना भरने पर अस्‍पताल शव देने से नहीं कर सकते इन्कार, जानें नियम

बिल ना भरने पर अस्‍पताल शव देने से नहीं कर सकते इन्कार, जानें नियम

नई दिल्‍ली: देश में प्राइवेट अस्‍पतालों में वसूले जाने वाले चार्ज और बिल को लेकर हंगामे की खबरें सामने आती रहती हैं। कई बार ऐसे भी मामले सामने आते हैं जब निजी अस्‍पताल बिना बकाया पैसा चुकाए परिजनों को मरीज का शव देने से इनकार कर देते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के तहत या अन्‍य किसी मदद के द्वारा निजी अस्‍पतालों में महंगा इलाज कराने वाले मरीजों के परिजनों को यह खासतौर पर झेलना पड़ता है। हालांकि बहुत ही कम लोगों को यह जानकारी है कि देश का कोई भी निजी अस्‍पताल पूरा बकाया बिल भरे जाने की शर्त पर डेड बॉडी देने से इनकार नहीं कर सकता है। ऐसा करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

अशोक अग्रवाल कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर पुलिसकर्मी का कर्तव्‍य बन जाता है कि अगर कोई भी अस्‍पताल बिल का भुगतान न होने की वजह से मरीज का शव परिजनों को सौंपने से इनकार करता है तो अस्‍पताल प्रबंधन और डॉक्‍टरों के खिलाफ तत्‍काल मामला दर्ज करे। अग्रवाल कहते हैं कि आम लोगों को भी यह जानकारी होना बेहद जरूरी है कि देशभर में बिल के भुगतान और शव देने को लेकर ऐसा कोई मामला सामने आने पर वे पुलिस की सहायता ले सकते हैं। वे पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी भी दे सकते हैं। पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज करनी होगी। अग्रवाल कहते हैं कि यह आदेश इसलिए भी फिर से इस समय फिर से प्रासंगिक हो गया है क्‍योंकि आए दिन प्राइवेट अस्‍पतालों में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में दिल्‍ली में के एक निजी और एक अर्धसरकारी अस्‍पताल में बिना पूरा भुगतान किए शव देने से मना करने पर हंगामा हुआ था।