पंजाबः गोल्डन टेंपल पहुंचे पूर्व सीएम चन्नी का महिला आरक्षण बिल को लेकर आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः गोल्डन टेंपल पहुंचे पूर्व सीएम चन्नी का महिला आरक्षण बिल को लेकर आया बयान, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी वीरवार को अपने समर्थकों के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे जहां उन्होंने गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होकर अरदास की। इस दौरान उन्होंने अपनी इस विजिट के बारे में लोकल कमेटी को भी कोई जानकारी नहीं दी। वहीं, जाते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने संसद में पास किए गए महिला आरक्षण बिल को जुमला करार दे दिया। पूर्व सीएम चन्नी ने कहा- संसद में पास किया गया महिला आरक्षण बिल जुमले से कम नहीं है। यह तो वे बात है, एक व्यक्ति अपनी पत्नी के लिए गहने लेकर आया।

गहने उसने महिला को दिखाए और लॉकर में रख दिए। साथ ही कह दिया जब बच्चे होंगे और वे बड़े होंगे और उनकी शादी पर तुम पहन लेना। चन्नी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल का भी यही हाल है। महिलाओं को आरक्षण बिल पास कर दिया गया है, लेकिन उन्हें अभी हक नहीं देंगे। अभी 8-10 साल और लगेंगे। जबकि इसे तुरंत प्रभाव से लागू होना चाहिए।

वहीं, कनाडा में मारे गए आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से दिए गए बयान पर भी पूर्व सीएम ने प्रतिक्रिया दी है। चन्नी ने कहा कि अगर विदेश की संसद में यह बात उठी है तो भारत को उसे क्लियर कर देना चाहिए। वहीं, इस दौरान जब कांग्रेस हाईकमान व INDIA गठबंधन के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।