पंजाब : 21 लाख रिश्वत लेकर नशा तस्कर को छोड़ा, SHO-चौकी इंचार्ज नामजद

पंजाब : 21 लाख रिश्वत लेकर नशा तस्कर को छोड़ा, SHO-चौकी इंचार्ज नामजद

सुभानपुर(कपूरथला): 21 लाख रुपये रिश्वत लेकर तस्कर को छोड़ने के आरोप में थाना सुभानुपर के तत्कालीन एसएचओ व चौकी बादशाहपुर के इंचार्ज को जिला पुलिस ने नामजद किया है। थाना सुभानपुर में दर्ज केस में डील करवाने वाला बिचौलियां भी शामिल है। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब बीते 12 जून को सुभानपुर एरिया से जालंधर देहाती की पुलिस ने छह किलो हेरोइन व तीन हजार रुपये की ड्रगमनी समेत नशा तस्कर को दबोचा। जिसे जिला कपूरथला पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की तो एसएचओ व चौकी इंचार्ज की रिश्वत लेकर छोड़ने का मामला साफ हो गया।

आरोपों में घिरा एसएचओ इस समय थाना कोतवाली में तैनात था और फरार है। जबकि चौकी इंचार्ज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर, जिला पुलिस इस मामले की प्रेसकांफ्रेंस करने की तैयारी कर रही है। 12 जून को जालंधर देहाती पुलिस ने नशा तस्कर गुजराल सिंह उर्फ जोगा निवासी गांव बूट थाना सुभानपुर को छह किलो हेरोइन, तीन हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ पकड़ा था। तफ्तीश दौरान अमनदीप सिंह उर्फ अमना निवासी ठट्ठा थाना सरहाली तरनतारन और जोगिंदर सिंह उर्फ भाई निवासी गांव बूट थाना सुभानपुर को नामजद करके प्रोडक्शन वारंट पर लाकर रिमांड हासिल किया गया तो पूछताछ में गुजराल सिंह उर्फ जोगा व जोगिंदर सिंह उर्फ भाई ने बताया कि 12 मार्च 2023 को चौकी बादशाहपुर जिला कपूरथला की पुलिस ने गुजराल सिंह उर्फ जोगा को पकड़ा था।

उस समय एसआई हरजीत सिंह वहां आ गया, जोकि थाना कोतवाली में तैनात थे। जोगा ने बताया कि वह 11 फरवरी 2022 में थाना सुल्तानपुर लोधी में दर्ज एनडीपीएस एक्ट केस में वांछित था। उसकी पत्नी (जोगा) जगजीत कौर मैंडी गरेवाल ने गुजराल सिंह उर्फ जोगा को पुलिस से छुड़वाने के लिए चौकी बादशाहपुर इंचार्ज और थाना कोतवाली के एसएचओ के साथ 21 लाख रुपये में सौदा तय किया और एक लाख रुपये एसएचओ हरजीत सिंह ने चौकी में ही लिए और अगले दिन एसएचओ और चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह ने जोगा के पिता जोगिंदर सिंह और सरपंच राजपाल सिंह के भाई ओंकार सिंह उर्फ कारी निवासी गांव बूट की मौजूदगी में चौकी बादशाहपुर में 19 लाख रुपये ले लिए और एक लाख रुपये चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह ने अलग से लिए।

रिश्वत के पैसे लेने के बाद एसएचओ और चौकी इंचार्ज ने गुजराल सिंह उर्फ जोगा को पिता जोगिंदर सिंह उर्फ भाई व ओंकार सिंह के हवाले कर दिया। इसका खुलास होने पर जालंधर देहाती पुलिस की ओर से एसएसपी कपूरथला राजपाल सिंह संधू को सूचित किया गया तो एसएसपी ने खुद कमान संभालते हुए मामले की जांच में दोनों को आरोपी पाते हुए एसएचओ एसआई हरजीत सिंह, तत्कालीन चौकी बादशाहपुर इंचार्ज परमजीत सिंह और डील करवाने वाले गांव बूट के सरपंच के भाई ओंकार सिंह के खिलाफ थाना सुभानपुर में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7, आईपीसी की धारा 222 और 120-बी के तहत केस दर्ज करवाया।

पुलिस ने आरोपी चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एसएचओ हरजीत सिंह फरार है। एसपी-जांच रमनिंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द प्रेसकांफ्रेंस करके मीडिया को जानकारी दी जाएगी। इस मामले के सामने आने से कई पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जांच के बाद एक डीएसपी सहित और भी कुछ पुलिस वालों के नाम सामने आने की संभावना है। बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत की तरह इस मामले की भी पूरी गहनता से जांच की जानी चाहिए कि उक्त हरजीत सिंह किस किस थाने में तैनात रहा और वहां एनडीपीएस एक्ट के कितने पर्चे दर्ज हुए और इसको किस किस पुलिस अधिकारी का संरक्षण प्राप्त था।