पंजाबः हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बार्डर पर धड़ल्ले से हो रही अवैध माइनिंग

पंजाबः हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बार्डर पर धड़ल्ले से हो रही अवैध माइनिंग
पंजाबः हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बार्डर पर धड़ल्ले से हो रही अवैध माइनिंग

फिरोजपुर: पंजाब में मान सरकार राज्य में हो रही अवैध माइनिंग को लेकर विवादों में घिर रही है। सरकार की सख्ती के बावजूद राज्य में अवैध माइनिंग के मामले सामने आ रहे है। वहीं आज फिरोजपुर में पाक-भारत बार्डर पर बेखौफ अवैध माइनिंग को लेकर मामला सामने आया है। हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद जिलें में धड़ल्ले से अवैध माइनिंग हो रही है। यह अवैध माइनिंग हुसैनीवाला बार्डर के नजदीक की जा रही है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। मशीनों के जरिए रेत निकालने के बाद सरहद के नजदीक गहरे खड्डे बन गए हैं। रेत से भरे कई ओवरलोड वाहन वहां से निकाले जा रहे हैं और प्रशासन बेखबर है। 

बता दें कि हाईकोर्ट ने अवैध माइनिंग करने पर रोक लगाई हुई है परंतु इसके बावजूद आदेशों की धजिज्यां उड़ाई जा रही हैं। गौरतलब है कि बीएसएफ ने देश के खतरे को लेकर खदशा जताया है और हाईकोर्ट में अवैध माइनिंग को लेकर पटीशन दायर की थी जिसके चलते अदालत ने फैसला लेते हुए पूरी तरह से अवैध माइनिंग पर रोक लगा दी थी। दूसरी तरफ संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह जायज माइनिंग चल रही है और फोन बंद कर दिया। परंतु अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि हाई कोर्ट के आदेश अधिकारियों के आदेशों से भी ऊपर हैं जो यह धड़ल्ले से अवैध माइनिंग की जा रही है। हाई कोर्ट ने जब अवैध माइनिंग पर रोक लगाई है तो जायज कैसे हो सकती है।