पंजाबः गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दलित समुदाय में जगह को लेकर छिड़ा विवाद, देखें वीडियो

पंजाबः गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दलित समुदाय में जगह को लेकर छिड़ा विवाद, देखें वीडियो

तरनतारनः गुरुद्वारा जन्म स्थान धन धन शहीद बाबा दीप सिंह जी के गांव पहूविंड में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दलित भाईचारे समुदाय में जगह को लेकर विवाद छिड़ गया। इस दौरान जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर रूड़ी वाली जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए गए। वहीं दूसरी ओर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने दलित समुदाय के आरोपों को बेबुनियाद बताया। मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे काफी समय से इस जगह पर रूड़ी लगाते हैं, लेकिन अब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी इस जगह पर कब्जा कर रही है और उनके साथ धक्का किया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे भिखीविंड पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरचरण सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और दलित समुदाय को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक जिसकी जो जगह बनती होगी, उसे दी जाएगी। मौके पर मौजूद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर प्रभजोत सिंह और कैप्टन बलवंत सिंह पहुविंड ने बताया कि यह जगह करीब 5 कनाल है, जो गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की है और वे इस जगह पर कुश्ती का अखाड़ा और पार्क बना रहे हैं। लेकिन उक्त दलित समुदाय द्वारा इस जगह पर कब्जा करने की नियत से यहां रूड़ी फेंकी रही है, जो कि नाइंसाफी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और इलाके के लोगों से सहयोग की अपील की और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।