पंजाबः सीएम मान ने टीचरों के लिए किया बड़ा ऐलान

पंजाबः सीएम मान ने टीचरों के लिए किया बड़ा ऐलान

चंडीगढ़:  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अध्यापकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान लाइव होकर अध्यापकों को पक्का करने का ऐलान किया है। सीएम मान ने कहा कि 6300 एजुकेशन वालंटियर की सैलेरी 3500 से अब 15000 रुपए कर दी गई है। वहीं एक और कैटेगरी के अध्यापक की सैलेरी 6000 से अब 18000 रुपए कर दी गई है। सिखिया प्रोवाइडर में 9500 रुपए की कैटेगरी के अध्यापकों को 20,500 कर दी गई है। वहीं 10 हजार रुपए के अध्यापक की 22 हजार रुपए कर दी गई है। वहीं 11 हजार रुपए अध्यापक की 23 हजार रुपए करने का ऐलान किया है।

वहीं 5500 रुपए वाले अध्यापक की अब 15 हजार रुपए करने का ऐलान किया है। सीएम मान ने कहा कि छुट्टियां खत्म होते ही अध्यापकों को पत्र जारी कर दिए जाएंगे। वहीं सरकारी अध्यापकों की तरह इन टीचरों की पेड छुट्टी दी जाएगी। इसी के साथ इन अध्यापकों को भी मैटरनिटी लीव दी जाएगी। महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं रिटायरमेंट की आयु 58 कर दी गई है। बता दें कि  पिछले दिनों कैबिनेट मीटिंग में 12,700 अध्यापकों को पक्का करने का फैसला लिया गया था।