पंजाबः नायब तहसीलदार भर्ती घोटाले में CIA टीम की रेड

पंजाबः नायब तहसीलदार भर्ती घोटाले में CIA टीम की रेड

पटियालाः जिले में नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा की धांधली के मामले में पटियाला सीआईए टीम छापामारी कर आरोपियों की तालाश कर रही है। सीआईए के पुलिसकर्मी आज सुबह से ही जिले में विभिन्न जगहों पर छापामारी में कर रहे हैं। इस घोटाले के मामले में अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से धांधली करवाने वाले 5 मुख्य आरोपियों का पुलिस आज कोर्ट से दोबारा रिमांड मांगेगी।

जिन 5 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, उनमें नवराज चौधरी उर्फ गोगी, गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी, जतिंदर सिंह उर्फ मक्खन, सोनू कुमार और विजेंद्र सिंह शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में कई अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है, जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा में धांधली करवाने वाले मुख्य 5 आरोपियों के अलावा पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर हाई रेंक लेने वाले 2 परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया था।

इनमें संगरूर के थाना मुणक के गांव बसोहरा निवासी बलराज सिंह उर्फ विक्की और पटियाला के थाना घग्गा के गांव दोधना निवासी वरिदंरपाल चौधरी शामिल हैं। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपी बलराज उर्फ विक्की ने परीक्षा में दूसरा रेंक और वरिंदरपाल चौधरी ने 21वां रेंक हासिल किया था।