पंजाब : कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त, देखें वीडियो

पंजाब :  कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त, देखें वीडियो

लुधियाना : कारोबारी द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। देर शाम एक गारमेंट्स कारोबारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम नरेश है, उसकी चौड़ा बाजार में उसकी गारमेंट्स की दुकान है।

 विक्रम विक्की ने कहा कि करीब 4 साल पहले उसने भाई नरेश को उसका हिस्सा देकर अलग कर दिया था। नरेश की पत्नी, बच्चे और साला लगातार उसे परिवार से अलग होने का दबाव बनाते थे। विक्रम का आरोप है कि नरेश की पत्नी, साला और बच्चे उससे मारपीट करते थे। वह परिवार से डर कर अपनी बहन से चैटिंग पर अपना दुख जाहिर करता था। यदि वह फोन पर भी बात करता था तो उसके फोन पर रिकॉर्डिंग पत्नी लगाती थी।

विक्रम ने कहा कि नरेश को मानसिक तौर पर उसके परिवार के सदस्यों ने परेशान किया हुआ था। मौत से 2 दिन पहले चौड़ा बाजार में उसकी दुकान पर परिवार के सदस्य धमका कर गए थे। विक्रम के मुताबिक अस्पताल से उसे नरेश के साढू पवन का फोन आया, जिसने उसे नरेश की मौत की सूचना दी।  थाना जमालपुर में उसने परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

थाना जमालपुर के SHO जसपाल सिंह के मुताबिक मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया जाएगा।