पंजाबः कांग्रेस की मीटिंग में भड़के भारत भूषण आशु, देखें वीडियो

पंजाबः कांग्रेस की मीटिंग में भड़के भारत भूषण आशु, देखें वीडियो

  लुधियानाः कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू की अगवाई में आज एक होटल में कांग्रेस की बैठक चल रही है। इस बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु सहित कई सीनियर नेता शामिल हुए। वहीं इस मीटिंग में भारत भूषण आशु कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भड़कते हुए दिखाई दिए। इस दौरान आशु कार्यकर्ताओं इतना भड़के कि वह चलती मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चले गए। इस मामले की वीडियो भी सामने आई है। जहां उन्होंने कहा कि हम सीरियस मैटर को लेकर सभी बात करने लगे है। जिसमें वह कार्यकर्ताओं को कह रहे है कि कंधा मारकर आगे आकर फोटो खींचाने से कोई लीडर नहीं बन जाता। उन्होंने कहा कि जब कोई सीनियर लीडर अपनी तुजुर्बा बताते है तो उससे सुनना चाहिए।

उन्होंने आगे कार्यकर्ताओं को कहा कि आओ चलों जेलों में जिसने चलना है उनके साथ, फिर दिखाते ही लीडर कैसे बनते है। आशु ने कहा कि सिवाय डिसिप्लिन के हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सभी चीजें आती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पहले भी सभी कार्यकर्ताओं को शांति से बात सुनने के लिए कहा जा रहा है। बता देंकि बीते दिन नगर निगम दफ्तर में ताले जड़ने के मामले में सासंद बिटू, भारत भूषण आशु, संजय तलवाड़, पूर्व डिप्टी मेयर शाम सुंदर सहित 60 लोगों पर मामला दर्ज किया था। जिसको लेकर आज कांग्रेस सासंद बिट्टू की अगुवाई में यह मीटिंग रखी गई है। जिसमें अगली रणनीति तैयारी की जानी है।