पंजाबः ट्रक यूनियन को हिरासत में लेने पर गर्माया माहौल, ADCP का आया बयान, लगा लंबा जाम, देखें वीडियो

पंजाबः ट्रक यूनियन को हिरासत में लेने पर गर्माया माहौल, ADCP का आया बयान, लगा लंबा जाम, देखें वीडियो

लुधियानाः लाडोवाल टोल प्लाजा पर ट्रांसपोर्ट यूनियन और मजदूर यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। इस दौरान आज मीटिंग में कोई नतीजा ना निकलने के बाद हाईवे को दोनों ओर से यूनियन द्वारा बंद कर दिया  गया। वहीं जब यूनियन के सदस्य सड़क जाम करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हैप्पी संधू सहित कई नेताओं को हिरासत में लेकर एक बस में बिठा लिया। जिसके बाद ट्रांसपोर्टर और मजदूर यूनियन के सदस्यों ने पुलिस बस को घेर लिया और हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान यूनियन के सदस्यों द्वारा अपने नेताओं को छुड़वाने की मांग और ट्रांसपोर्टर और मजदूरों की मांगों को पूरा करने की मांग की गई।

मौके पर पहुंचे एडीसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट यूनियन के नेताओं को छोड़ दिया गया है। जिसके बाद जल्द ही रोड़ को खुलवा दिया जाएगा। जब उनसे सवाल किया गया कि धरने के दौरान यूनियन की और पुलिस की झड़प हुई है तो मौके पर मौजूद एडीसीपी ने कहा कि जल्द ही रास्ता खुलवाया जाएगा। सिविल प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर उनकी जो समस्याए है उन्हें हल करवाने के लिए सरकार के साथ उनकी बात करवाएंगे। वहीं पुलिस हिरासत से बाहर आए प्रधान कहा कि यह उनकी पहली जीत है। वहीं ट्रक यूनियन द्वारा हाईवे बंद करने से कई किलोमीटर लंबा लग गया है। जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।