पंजाबः हमलावारों ने तेजधार हथियारों से किया युवक पर हमला, सिर पर लगे 56 टांके, देखें CCTV

पंजाबः हमलावारों ने तेजधार हथियारों से किया युवक पर हमला, सिर पर लगे 56 टांके, देखें CCTV

13 को युवक ने जाना विदेश

लुधियानाः योधेवाल बस्ती थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में पुरानी रंजिश के चलते हमलावारों ने तेजधार हथियार से युवक पर हमला कर दिया। इस घटना में हमलावार युवक को लहुलूहान करके मौके से फरार हो गए। घायल युवक की पहचान राहुल के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि 13 मार्च को युवक ने विदेश जाना है, लेकिन उससे पहले हमलावारों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए नरेश ने बताया कि वह अपनी बहन को छोड़ने के लिए स्कूल गया था।

इस दौरान जब वह वापिस आ रहा था तो हमलावारों ने उस पर धात सहित अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। राहुल के पिता ने बताया कि वह हमलावारों में से 2 युवकों को पहचानता है, जिसमें लविश और अनमोल शामिल है। पीड़ित ने कहा कि दोनों के साथ मिलकर अज्ञात हमलावारों ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में उसके बेटे के सिर पर 56 टांके लगे है। पीड़ित ने प्रशासन ने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने कहा कि लोगों के शोर मचाने पर हमलावार मौके से फरार हो गए। उनका कहना है कि अगर लोग शोर ना मचाते तो हो सकता था कि वह उनके बेटे को जान से मार देते। पीड़ित ने कहा कि हमलावारों को पता लग गया था कि उनके बेटे ने विदेश जाना है।

जिसके चलते उससे पहले हमलावारों ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। पीड़ित ने कहा कि उसने इस घटना से पहले 4 जनवरी को पुलिस को शिकायत भी दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके बाद उन्हें यह कहा गया कि दोनों पक्षों में आपसी फैसला हो जाएगा। पीड़ित ने कहा कि इस घटना के 2 माह पर हमलावारों ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि 31 दिसंबर को कहीं घूमने जाने था, जिसको लेकर लविश और अनमोल के साथ उनके बेटे का विवाद हुआ था। पीड़ित ने बताया कि उनके बेटे ने साइप्रस जाना है। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह खुद को आग लगाकर खत्म कर लेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।