पंजाब : 26 जनवरी के बाद श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी अयोध्या धाम ट्रेन, देखें वीडियो

पंजाब  : 26 जनवरी के बाद श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी अयोध्या धाम ट्रेन, देखें वीडियो

19 जनवरी से होगा घर घर रोशन

मोगा : 22 जनवरी को अयोध्या में राम लल्ला की मूर्ति की स्थापना को लेकर पूरे देश में दीवाली का माहोल बन रहा है। मोगा वासियों के लिए जिला मोगा भाजपा की ओर श्री अयोध्या धाम से अक्षित मंगवाए गए है। जो की पूरे मोगा जिले में घर घर दिए जा रहे है और इसके लिए जिले में 15 से 20 टीमें लगाई गई है जो घर घर जाकर अक्षित और अन्य साम्रगी के साथ निमंत्रण पत्र भी दे रहे है। वही इस मौके आप तस्वीरों में देख रहे हैं की कैसे ढोल बजा कर और जय श्री राम के नारे लगा कर गलियों में राम धुन बज रही है। वही इस मौके जिला प्रधान भाजपा डाक्टर सीमांत गर्ग ने बताया की अभी से ही दीवाली जैसा माहौल बना हुआ है। हमारी टीम लगातार तैयारियां कर रही है।

वाल्मीकि समुदाय की ओर से भी वाल्मीकि कॉलोनी में रामायण रचयिता भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर में 22 जनवरी को अयोध्या से लाइव प्रोग्राम दिखाने का आयोजन किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया की 26 जनवरी के बाद मोगा के श्रद्धालुओं के लिए एक ट्रेन मोगा से अयोध्या जी भेजी जाएगी। ताकि मोगा वासी भी अयोध्या जी धाम के दर्शन कर सके। वही उन्होंने बताया की 19 जनवरी से मोगा को लाइटों से सजाया जाएगा।