पंजाबः आप के बाद अब भाजपा की बढ़ी मुश्किलें, उम्मीदवार के ऐलान का विरोध हुआ शुरू

पंजाबः आप के बाद अब भाजपा की बढ़ी मुश्किलें, उम्मीदवार के ऐलान का विरोध हुआ शुरू

2 दिग्गज नेता भाजपा छोड़कर अन्य पार्टी से लड़ सकते है चुनाव

गुरदासपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में हलचल तेज हो गई है। हाल ही में भाजपा ने 6 उम्मीदवारों के ऐलान के बाद भाजपा के अन्य नेताओं ने भी चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए है। दरअसल, गुरदासपुर से भाजपा ने दिनेश सिंह बब्बू को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पूर्व सासंद विनोद खन्ना की पत्नी कविता ने चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। जिसके बाद सीनियर भाजपा नेता व बिजनेसमैन स्वर्ण सलारिया ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

स्वर्ण सलारिया ने स्पष्ट कर दिया है कि वे लोकल लीडर हैं और बीते कई सालों से जनसेवा फाउंडेशन चला रहे हैं। जिससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर 5 लाख लोगों को फायदा पहुंच रहा है। लोगों की समस्याएं राजनीति से ही दूर की जा सकती है, इसलिए वे चुनाव लड़ेंगे। ये चुनाव वे आजाद लड़ेंगे या अन्य पार्टी के साथ, इसका निर्णय लिया जाना बाकी है।