पंजाबः कांग्रेस छोड़कर जाने की चर्चाओं के बाद पूर्व विधायक का आया बड़ा बयान

पंजाबः कांग्रेस छोड़कर जाने की चर्चाओं के बाद पूर्व विधायक का आया बड़ा बयान

लुधियानाः सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक संजय तलवाड़ को लेकर जल्द शामिल को होने के संकेत दिए थे। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व विधायक संजय तलवाड़ का बयान सामने आया है। संजय तलवाड़ से भाजपा और आप पार्टी में जाने की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किसी कीमत पर कांग्रेस नहीं छोड़ सकते। पूर्व विधायक ने कहा कि वह जन्म से मौत तक कांग्रेस में रहूंगा।

वहीं दूसरी ओर सिमरजीत सिंह बैंस के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि अगर कोई कांग्रेस में शामिल होना चाहता है तो उसका स्वागत है। लुधियाना के 9 हलका इंचार्ज कांग्रेस के है। सभी अपने हलकों में सक्षम कार्य कर रहे हैं। कांग्रेसियों को किसी बाहरी उम्मीदवार की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि फिर भी किसी बाहरी उम्मीदवार को पार्टी चुनाव मैदान में उतारती है तो वह समर्थन करेंगे। तलवाड़ ने कहा कि कई कांग्रेसी नेता हैं पूर्व सासंद रवनीत बिट्टू के करीबी हैं, जिनमें वह खुद भी हैं।

सभी उनके संपर्क में भी है, लेकिन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएं, ऐसा कभी नहीं हो सकता। कांग्रेस शहर में मजबूत स्थिति में है। हाईकमान जिसे भी टिकट देगी, उसके साथ खड़े है। संजय तलवाड़ ने सवाल किया कि कांग्रेसी वर्करों और लीडरशिप ने उन्हें इतना प्यार और सम्मान दिया, लेकिन उन्होंने धोखा करके कांग्रेसी वर्करों के मनों को ठेस पहुंचाई है। बिट्टू जवाब दें कि कांग्रेसी वर्करों की मेहनत में क्या कमी थी जो आज बिट्टू बेवफाई कर गए। वर्करों में उनके खिलाफ जमकर रोष है।