पंजाबः फ़ास्ट फ़ूड की दुकान के बाहर भिड़े DAV स्कूल के छात्र, तेजधार हथियारों से किया हमला, देखें CCTV

लुधियानाः जिले में पक्खोवाल रोड पर फ्राइड हेरा फेरी फ़ास्ट फ़ूड के बाहर स्कूली छात्रों के भिड़ने का मामला सामने आया है। जहां डीएवी स्कूल के छात्रों के दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों वार किए। गाली गलौज और तोड़फोड़ भी की। दुकानदार हरविंदर सिंह ने बताया उनकी दुकान के बाहर एक छात्र खड़ा था। करीब 15 से 20 युवक उसके पास आए। हरविंदर सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते युवकों ने उस युवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। छात्र ने अपने बचाव के लिए शोर मचाया। वह दुकान से बाहर निकल छात्रों की लड़ाई सुलझाने गए। बदमाशों ने उनकी दुकान की स्टैंडिंग व दरवाजे तोड़ने शुरू कर दिए।

हरविंदर सिंह ने बताया कि इस तरह से सरेआम दुकान के बाहर गुंडागर्दी होना पुलिस की ढीली कार्यशैली को दर्शाता है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई। हमला करने वाले पक्खोवाल रोड एक निजी स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने थाना दुगरी की पुलिस को इस मारपीट की सूचना दे दी है। हरविंदर के अनुसार, पुलिस उन्हें थाने में बयान दर्ज करवाने के लिए बुला रही है, जबकि झड़प करने वाले 2 गुट अलग हैं। वह एक दुकानदार है। उसकी दुकान का नुकसान हुआ है और उन्हें ही थाने में जाकर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हरविंदर ने बताया कि हमलावर 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्र हैं।