पंजाबः हथियारों की सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

पंजाबः हथियारों की सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

लुधियानाः खन्ना पुलिस ने 25 मार्च को नाकाबंदी दौरान दो युवकों को फॉर्च्यूनर गाड़ी में गिरफ्तार किया था। दोनों युवकों से पुलिस को अवैध हथियार भी बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले दीपक कुमार दीपू से असला लेकर आए थे। पुलिस को गुप्त सूचना थी कि आरोपी अवैध असला लेकर खन्ना से लुधियाना जा रहे है। पुलिस ने नाकाबंदी की और तालाशी दौरान युवकों को पकड़ लिया। तीनों आरोपियों से पुलिस को कुल 3 पिस्टल 32 बोर,44 जिंदा कारतूस 7.65MM, एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है।

आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह खुराना निवासी शिवपुरी चौक और वरुण सूरी निवासी न्यू करतार नगर के रुप में हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि आरोपी वरुण सुरी पर थाना सदर फगवाड़ा में शराब तस्करी का भी मामला दर्ज है। अमनदीप का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं आज राजस्थान के गंगानगर निवासी हथियारों के मुख्य तस्कर दीपक कुमार उर्फ दीपू को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी दीपू को अदालत में पेश पुलिस रिमांड हासिल करेंगी ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किन-किन लोगों को हथियार सप्लाई किए है।