जालंधरः सीएम मान और केजरीवाल ने पूर्व कांग्रेस विधायक को आप में करवाया शामिल, देखें Live

जालंधरः सीएम मान और केजरीवाल ने पूर्व कांग्रेस विधायक को आप में करवाया शामिल, देखें Live

जालंधर/वरुणः लोकसभा उपचुनाव को लेकर आज सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल जालंधर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए वेस्ट हलके से पूर्व विधायक सुशील रिंकू को आप पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान सीएम मान ने विपक्ष पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। सीएम मान ने सुशील रिंकू सहित उनके कई नेताओं के पार्टी में शामिल होने का धन्यावाद किया। वहीं सीएम मान ने उम्मीदवार के ऐलान को लेकर कहा कि अभी पार्टी ने इस मामले को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। सीएम मान ने कहा कि पार्टी के द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है। सर्वे में जिसका भी नाम सामने आएगा, पार्टी उसे ही लोकसभा उपचुनाव को लेकर अपना उम्मीदवार घोषित करेंगी।

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व विधायक की आप में एंट्री से पार्टी का एक खेमा खासा नाराज भी है। यह खेमा जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल को टिकट की मांग कर रहा था। लेकिन कहा जा रहा है कि पार्टी के आला नेताओं ने परिवारवाद न चलने देने का तर्क देकर मांग को खारिज कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू के शामिल होने से आप पार्टी की मजबूती बढ़ गई है। दरअसल, एससी समुदाय में रिंकू की अच्छी खासी पकड़ है। आप पार्टी संगरूर की तरह अब जालंधर में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। वह रिजर्व सीट पर रिंकू की एससी समुदाय में अच्छी पैठ को भुनाकर साम दाम दंड भेद हर फॉर्मूला अपना कर सीट निकलना चाहती है।