पंजाबः पैदल जा रहे परिवार को तेज रफ्तार ऑटो चालक ने कुचला, बच्चे की मौ+त, देखें CCTV 

पंजाबः पैदल जा रहे परिवार को तेज रफ्तार ऑटो चालक ने कुचला, बच्चे की मौ+त, देखें CCTV 

लुधियानाः शेरपुर इलाके में तेजरफ्तार ऑटो चालक ने पैदल जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 3 बच्चों सहित 4 लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पीजीआई में ईलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है। मृतक बच्चे की पहचान 12 वर्षीय सत्यम के रूप में हुई है। घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक काफी तेज रफ्तार में था और उसने बुरी तरह से परिवार को कुचल दिया।

वहीं 2 बच्चों सहित एक अन्य के टांकें लगे है। वहीं घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। बच्चे की मौत को लेकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सत्यम के पिता विष्णु कुमार ने कहा कि उनके 3 बच्चे है, जिसमें उसके 2 बेटे और एक बेटी है। विष्णु ने कहा कि वह पिछले 6 साल से लुधियाना में रहता है और वह लोहा फैक्ट्री में काम करता है। हालांकि मूलरूप से बिहार के मुज्जफरपुर के गांव खांगुरा का रहने वाला है। पीड़ित ने कहा कि पिछले 2 दिन से उसके कमरे में लाइट नहीं आ रही थी। इस कारण वह सुबह 9.20 बजे अपने तीनों बच्चों सहित फैक्ट्री में नहाने के लिए पैदल जा रहे थे। वहीं रास्ते में पीछे से ऑटो ने चारों को चपेट में ले लिया।

इस हादसे को लेकर सड़क पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने खून से लथपथ बच्चों सहित उसे अस्पताल पहुंचाया। दो बच्चों के और उसके टांकें लगे। सत्यम के सिर पर गंभीर चोट आई थी। जिस कारण उसे पीजीआई में दाखिल करवा दिया। जहां उसने दम तोड़ दिया। थाना डिवीजन नंबर 6 के अधीन आते चौकी शेर पुर की पुलिस ने सत्यम का पोस्टमॉर्टम करवा कर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना डिवीजन नंबर 6 के SHO विक्रमजीत सिंह ने कहा कि आरोपी के ऑटो को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी के आधार पर ऑटो चालक की पहचान कर जल्द उसे काबू किया जाएगा।