पंजाबः आप नेता को धमकी देने के मामले में कांग्रेसी सरपंच समेत 57 नामजद

पंजाबः आप नेता को धमकी देने के मामले में कांग्रेसी सरपंच समेत 57 नामजद

तरनतारनः गांव जगतुपरा में आम आदमी पार्टी के नेता को रास्ते में रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में झबल थाने की पुलिस ने कांग्रेसी सरपंच समेत करीब 5 दर्जन लोगों को विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सरकारी पैसे की जांच आम आदमी पार्टी के नेता ने की थी, जिसकी रंजिश के तहत ये झगड़ा किया गया है। चरणजीत सिंह पुत्र बलराज सिंह निवासी जगतपुरा के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी है।

उनके द्वारा गांव जगतपुरा में सरकारी पैसे की जांच रखवाई गई थी। जांच के दौरान सरपंच गुरपाल सिंह ने जसकरण सिंह, दलबीर सिंह, काबल सिंह, सविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, दर्शन सिंह और करीब 50 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे रास्ते में घेर लिया और मारपीट करते हुए विवाद करने लगे। आरोप लगाए गए है कि उसके साथ मारपीट करके धमकियां भी दी गईं। उक्त मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि चरणजीत सिंह द्वारा बताए गए लोगों को नामजद कर लिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।