आंगनबाड़ी वर्करों के लिए पंजाब सरकार ने लिया अहम फैसला, जानें पूरा मामला 

आंगनबाड़ी वर्करों के लिए पंजाब सरकार ने लिया अहम फैसला, जानें पूरा मामला 

चंडीगढ़ : सामाजिक सुरक्षा एवं महिला कल्याण मंत्री डा. बलजीत कौर का कहना है कि पंजाब सरकार राज्य के अलग-अलग वर्गों के लाभार्थियों को दी जाने वाली सहूलियतों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत ही नहीं बल्कि वचनवद्ध है। 

उन्होंने कहा कि कम्युनिटी बेस्ड इवैंट स्कीम के अधीन पंजाब की आंगनबाड़ी वर्करों को मिलने वाला भत्ता जोकि जिला प्रोग्राम अफसरों और बाल विकास और प्रोजैक्ट अफसरों द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों को मिलता था, को कई बार आंगनबाड़ी वर्करों तक पहुंचाने में देरी हो जाती थी। पंजाब सरकार की तरफ से अहम फैसला किया गया है कि अब यह भत्ता और तेजी से सीधे तौर पर आंगनबाड़ी वर्करों के बैंक खातों में भेजा जाएगा। आंगनबाड़ी यूनियनों की भी यह मुख्य मांग थी, जिस पर विचार करते हुए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है।