पंजाबः दिन-दिहाड़े लुटेरे दुकान से 4 तोले सोना लूट हुए फरार

लुटेरों ने गहने देखने के बहाने दिया वारदात को अंजाम

पंजाबः दिन-दिहाड़े लुटेरे दुकान से 4 तोले सोना लूट हुए फरार
पंजाबः दिन-दिहाड़े लुटेरे दुकान से 4 तोले सोना लूट हुए फरार

तरनतारनः पट्टी शहर में दुकानदार से दिन-दिहाड़े लूट की वारदात का मामला सामने आया है। पट्टी शहर में ज्वेलर को नशीली वस्तु सूंघाकर 4 तोले सोना छीनने की ख़बर सामने आई है। मिलीज जानकारी के अनुसार, चौंक भंडियांवाला पट्टी स्थित जैस्मीन ज्वेलर्स के मालिक बलबीर सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह से लुटेरों ने नशीली वस्तु सूंघाकर सोना लूटा है। भूपिंदर सिंह गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब की प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी हैं।

लूटेरों ने सूुबह 12 बजे दिया वारदात को अंजाम

उन्होंने बताया कि 2 लुटेरे सुबह 11:40 बजे पर उनकी दुकान पर आए और नशीली वस्तु सूंघाकर दुकान से 4 तोले सोना लूट लिया। भूपिंदर सिंह ने बताया आरोपियों ने उन्हें गहने दिखाने को कहा जैसे वह गहने दिखाने लगे तो लूटरों ने उन्हें नशीली वस्तु सूंघा दी, जिससे वह बेहोश हो गया।

जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया तो लूटेरे करीब 4 तोले सोने लूट कर फरार हो गए। इस संबंधी उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।