पंजाबः रिट्रीट सेरेमनी देखने आई लड़की के मौत की सुलझी गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

पंजाबः रिट्रीट सेरेमनी देखने आई लड़की के मौत की सुलझी गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

अमृतसरः अटारी बॉर्डर पर एक माह पहले रिट्रीट सेरेमनी देख कर लौट रही एक लड़की को लुटेरों ने लूटने की कोशिश की थी। जैसे ही लुटेरों ने लड़की के हाथों में पकड़े बैग को झपटा तो लड़की ऑटो से गिर गई थी और उसकी ईलाज दौरान मौत हो गई थी।  लड़की सिक्किम की रहने वाली थी। थाना घरिंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी थी। एक माह बाद पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है।आज पुलिस ने इस मामले में एक लुटेरे को काबू कर लिया है।  

मिली जानकारी के अनुसार स्नैचिंग करने वाले दोनों ही युवक अमृतसर के छेहर्टा में नारायण गढ़ एरिया के हैं। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पकड़े गए स्नैचर की पहचान शमशेर सिंह शेरा के रूप में हुई है। पुलिस ने स्नैचर से मोबाइल और पर्स भी बरामद कर लिया है। एसपी हेडक्वार्टर जसवंत कौर और डीएसपी अटारी प्रवेश चोपड़ा ने बताया कि यह मामला बहुत ही पेचीदा था। क्योंकि न तो पुलिस के पास कोई सीसीटीवी थी और न ही आरोपियों का कोई सुराग। पुलिस ने केस को सुलझाने के लिए इलाके में ही छानबीन व नजर रखनी शुरू की। इसी दौरान पुलिस का ध्यान आरोपी शेरा पर गया।

आरोपी शेरा पहले भी कई मामलों में नामजद है। अब उस पर स्नैचिंग के साथ-साथ हत्या के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि दूसरा साथी अभी भी फरार है। छेहर्टा के नारायणगढ़ के रहने वाले दूसरे साथी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के समय शेरा पीछे बैठा हुआ था, जबकि दूसरा आरोपी बाइक चला रहा था। पुलिस ने जानकारी दी कि एक टूरिस्ट के साथ हुई घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। पुलिस ने अब रिट्रीट के समय तीन पीसीआर टीमों की ड्यूटी अटारी रोड पर लगा दी है, जो ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कोशिश करती रहेंगी।