पंजाब : नशेड़ियों की धुनाई की वीडियो आई सामने

पंजाब : नशेड़ियों की धुनाई की वीडियो आई सामने

लुधियाना :  पंजाब में नशे के मामले रोज सामने आते रहते है। कई बार नशा करते लोगों की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होती रहती है। नशेड़ी सरेआम खाली प्लाटों और सड़कों पर नशे के इंजेक्शन लगा रहे है। न्यू कुंदनपुरी के लोग रोजाना किसी न किसी नशेड़ी की नशा करते की वीडियो वायरल करते है ताकि नशा तस्करों पर कार्रवाई हो सके। चिट्‌टे के तस्कर न्यू कुंदनपुरी में बच्चे, युवा, महिलाओं और बुजुर्गों को नशा सप्लाई करते है। मामले बीते दिन का सामने आया है। इलाका के लोगों ने 2 नशेड़ियों को चिट्‌टे का इंजेक्शन लगाते रंगे हाथ पकड़ लिया। नशेड़ी वीडियो बनती देख भागने लगे लेकिन लोगों ने उन्हें दबोच लिया। लोगों ने नशेड़ियों की जमकर धुनाई भी की। नशेड़ियों ने माना कि वह न्यू कुंदनपुरी, पीरु बंदा मोहल्ला और बस्ती जोधेवाल से नशा लाकर टीके लगाते है। लोगों ने आज मौके पर उन्हें पकड़ लिया।

इलाके में मेडिकल स्टोर चलाने वाले हरीश कुमार ने कहा कि 11 दिन पहले भी एक आटो चालक नशेड़ी को पकड़ा था। उस नशेड़ी ने कहा था कि वह सुइयांवाला अस्पताल के नजदीक से इंजेक्शन लाकर खाली प्लाट में छिप कर नशा करते हैं। रोजाना बड़ी संख्या में युवक टोलियां बनाकर आते हैं और चिट्‌टे का खुलकर सेवन करते हैं। यदि कोई इलाका निवासी विरोध करता है तो उस पर जानलेवा हमला तक कर देते हैं। एक दिन बस पुलिस का मोहल्ले में नाका रहा उसके बाद फिर से नशेड़ियों ने नशे की तस्करी शुरू कर दी। हरीश ने बताया कि इलाके में लगातार चोरियां हो रही थीं। इसी कारण लोग अब खुद नशेड़ियों को पकड़ने में जुट गए हैं। हरीश के मुताबिक कई बार पहले भी उसने कई नशेड़ियों को पुलिस से पकड़वाया, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस उन लोगों को छोड़ देती है। शहर में नशेड़ी देर शाम नशा करते हैं और इसके बाद देर रात को इकट्ठे होकर लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इससे यहां क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो आम लोगों की जान भी जोखिम में पड़ रही है। पिछले समय के दौरान यह देखने में आया है कि जितनी भी बड़ी वारदात लूट या झपटमारी की हुई हैं वह नशेड़ियों द्वारा की गई हैं