पंजाबः पेट्रोल-डीजल की होगी किल्लत, बंद रखे जाएंगे पंप, ऐसोसिएशन ने किया ऐलान

पंजाबः पेट्रोल-डीजल की होगी किल्लत, बंद रखे जाएंगे पंप, ऐसोसिएशन ने किया ऐलान

जालंधर, ENS: किसानों के बॉर्डर पर डटे होने से पहले ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी अब पंप ऐसोसिएशन ने भी ऐलान कर दिया है। जिसके चलते आम जनता की फिर से मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने फैसला कर लिया है। इस दौरान पेट्रोल पंप मालिक आज पूरा दिन कंपनियों से पेट्रोल न खरीदने का फैसला कर चुके हैं, वहीं अब शुक्रवार को भी 12 से 4 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे।

पेट्रोल पंप एसोसिएशन की जिला इकाई के नेता योगेंद्र पाल ढींगरा ने जानकारी दी कि पेट्रोल पंप मालिक आज पूरा दिन पेट्रोलियम कंपनियों से पेट्रोल नहीं खरीदेंगी। पेट्रोलियम कंपनियों को कोई ऑर्डर नहीं दिया जाएगा। शुक्रवार को भी 12 से 4 बजे तक पेट्रोल पंप बंद होंगे और किसी भी वाहन में पेट्रोल नहीं डाला जाएगा। इसके साथ ही 22 फरवरी को पेट्रोल पंप की पूरे दिन की हड़ताल रखी जाएगी। इस दिन भी किसी वाहन में पेट्रोल नहीं डाला जाएगा।

पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि समय के साथ हर व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन, न सरकार और न ही पेट्रोलियम कंपनियों ने डीलरों की तरफ कभी ध्यान दिया है। उनकी कमीशन आज भी पहले की तरह ही चल रही है। उनकी प्रमुख मांग है कि उनकी कमीशन को बढ़ाया जाए। 5 फीसदी कमीशन या अपूर्व चंद्रा कमेटी की सिफारिशें लागू करने की मांग रखी गई है।