7.4 की तीव्रता से भूकंप के तेज झटकों में बच्चों को बचाने में जुटी रही नर्से, दुनिया कर रही सलाम, देखें वीडियो

7.4 की तीव्रता से भूकंप के तेज झटकों में बच्चों को बचाने में जुटी रही नर्से, दुनिया कर रही सलाम, देखें वीडियो

ताइपे: ताइवान में बुधवार को 7.4 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों के बाद एक डर का माहौल पैदा हो गया और हर कोई खुद को बचाने के लिए सुरक्षित जगह की तरफ दौड़ा। इस सबके बीच ताइवान की राजधानी ताइपे के एक अस्पताल में स्टाफ ने भूकंप के झटके आने पर बाहर निकलने के बजाय बच्चों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। झटके आने पर नर्स तुरंत उस रूम में दौड़कर पहुंचीं, जहां नवजात भर्ती थे और उनके पालनों को किसी तरह से फिसलने से रोका। अस्पताल में लगे सीसीटीवी में ये वीडियो कैद हुई है, जिसे देखकर दुनिया इन नर्स को सलाम कर रही है।

फोकस ताइवान नाम के यूट्यूब चैनल ने इन नर्स के बारे में लिखा है कि बुधवार सुबह जब देश में तेज भूकंप आया तो ताइपे प्रसूति वार्ड के स्टाफ की चार सदस्यों ने दूसरे लोगों की तरह सुरक्षित आश्रय की तलाश नहीं की। इसके बजाय उन्होंने 12 शिशुओं के पालने को पकड़कर उन्हें स्थिर करने की कोशिश की। वह तब तक बच्चों को पकड़े रहीं, जब तक कि झटके रुक नहीं गए। इन नर्स में से एक ने सीएनए कहा कि वे और उनके सहकर्मी बस अपना काम कर रहे थे। उन्होंने जो किया वो उनका फर्ज था। एक नर्स ने बच्चों पर हुए सवाल पर कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि ये बच्चे बड़े होंगे, वे दूसरों के प्रति दयालु रहेंगे।

ताइवान में बुधवार को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। बचावकर्मी लापता लोगों की खोज में जुटे हुए हैं। ताइवान में बीते पच्चीस साल में आया यह सबसे बड़ा भूकंप था। इससे कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और कई जगह पत्थरों के खिसकने से हादसे हुए। भूकंप से अभी तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। करीब 150 लोगों का अभी पता नहीं चल सका है। भूकंप के चलते हुए हादसों में घायल एक हजार से ज्यादा लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है।