मौसम विभाग ने दी चेतावनी, पंजाब समेत इन राज्यों में बढ़ेगा ठंड का कहर

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, पंजाब समेत इन राज्यों में बढ़ेगा ठंड का कहर

चंडीगढ़ः उत्तर भारत में ठंड से बेहाल लोगों को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बार कोहरे और शीत लहर का दौर 19 जनवरी तक रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 16 से 18 जनवरी के बीच तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 16 जनवरी के बीच पारा 5 डिग्री तक गिर सकता है।

मौसम विभाग के भविष्यवाणी की है कि पश्चिमी विक्षोभ जारी है, जिससे मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। जिससे पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और इससे सटे मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। साथ ही पूर्व के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, गुजरात में 15 तारीख तक तापमान 3-6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और उसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा।