मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिले बारिश का असर दिखाई दिया। इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर और  झुंझुनू जिले में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के 21 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने मंगलवार को पू्र्वी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में बारिश की संभावना जताई है। इसी तरह से पश्चिमि राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने प्रदेश के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।