एनसीसी के स्थापना दिवस के मौके पर मेगा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

एनसीसी के स्थापना दिवस के मौके पर मेगा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
ऊना :  हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज एनसीसी के स्थापना दिवस के मौके पर एनसीसी बिंग द्वारा एक विशेष मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ  कमांडिंग ऑफ़िसर एम.बी. वानखेड़े के हाथों किया गया। वानखेड़े ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष और एनसीसी के स्थापना दिवस को लेकर देश भर में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसी के तहत ऊना जिला में भी एनसीसी के स्थापना दिवस के मौके पर  मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
 इस मेगा रक्तदान शिविर में 60 के करीब बच्चों ने अपना रक्तदान किया वहीं मुख्यतिथि ने बताया कि रक्तदान शिविर के जरिए वह यह संदेश देना चाहते हैं की इंडियन आर्मी और एनसीसी कैडेट हमारे देशवासियों को बाहरी ताकतों से बचाने के लिए हर समय तैयार है और हर मदद के लिए हम सब तैयार है।  इंडियन आर्मी भी उनके साथ तैयार खड़ी है स्थापना दिवस के मौके पर ऊना जिला के अलग-अलग स्थानों पर अनेक रक्तदान शिविर भी लगाए गए हैं रक्तदान शिविरों में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।