वंगाणा में 28 लाख की लागत से बनने वाली लिंक सड़क का विधायक भुट्टो ने किया भूमि पूजन

वंगाणा में 28 लाख की लागत से बनने वाली लिंक सड़क का विधायक भुट्टो ने किया भूमि पूजन

उक्त सड़क के दोनों छोर पर लगेगी स्ट्रीट लाईट, छोटे बाहनों की होगी आवाजाही: भुट्टो 


ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के सिविल अस्पताल एवं डिग्री कॉलेज को बंग बाज़ार के मध्य से जाने वाले लिंक रोड का 28 लाख की लागत से होने वाले सुधारीकरण का विधायक भुट्टो ने भूमि पूजन किया। उक्त लिंक सड़क उबड़ खाबड़ होने से जनता को परेशानी हो रही थी। क्योंकि बंगाणा बाजार से 800 मीटर की दूरी पर डिग्री कॉलेज है और बंगाणा डिग्री कॉलेज में एक हजार से ज्यादा छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है। उक्त लिंक सड़क और सीवरेज का कार्य शुरू हुआ था और सीवरेज काम पूरा होने पर उन्होंने सड़क को उबड़ खाबड़ बनाकर छोड़ दिया है। जहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। 


विधायक भुट्टो ने दो माह पूर्व उक्त लिंक सड़क का मुआयना किया और लोकनिवि को एस्टीमेट बनाने के आदेश दिए। जिस का 28 लाख एस्टीमेट विभाग द्वारा तैयार किया। भुट्टो ने कहा कि डिग्री कॉलेज के साथ बंगाणा का एक मात्र सिविल अस्पताल है जहां पर हर दिन सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए जाते है और सिबिल अस्पताल और डिग्री कॉलेज को सीधा रास्ता उक्त सड़क है। लेकिन सड़क की हालात दयनीय होने पर जनता को परेशानी हो रही थी। विधायक ने कहा कि 800 मीटर की लंबाई वाली इस सड़क पर सुधारीकरण पर 28 लाख की धनराशि खर्च होगी और बढ़िया प्रारूप से सड़क का सुधारीकरण और सड़क की दोनों तरफ लाईट लगाई जाएगी। 


भुटटो ने कहा कि उक्त लिंक सड़क पर केवल कॉलेज छात्र या फिर छोटी गाड़ियों के लिए आवाजाही होगी। बड़ी गाड़िया ट्रैक्टर आदि के लिए उक्त सड़क पर आवाजाही बन्द होगी। यदि को मनमानी रूप से आवाजाही करने का प्रयास करेगा। तो उनकी गाड़ी का सीधा चालान होगा। 


भुट्टो ने कहा कि बड़ी गाड़ियों के लिए बंगाणा के सतरुखा से सड़क बनाई गई है यह लिंक सड़क केवल छोटी वाहनों या फिर कॉलेज या सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाने वालों के लिए बढ़िया रूप से बनाया जाएगा। 


वहीं विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने पंच भीष्म गुरु नानक देव जयंती पर कुटलैहड़ के प्रमुख डेरा बाबा रुद्रानन्द  गांव नारी में पहुंचकर समर्थकों सहित पूजा अर्चना करके श्री श्री 1008 बाबा सुग्रीवानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया। और लंगर में सेवाएं दी। इस मौके पर बंगाणा के पूर्व प्रधान चंद कुमार,पूर्व बीडीसी अध्यक्ष मीना चौधरी, कुटलैहड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम आसरा शर्मा , महासचिव एवं पूर्व प्रधान प्रवीण शर्मा, पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा, महा सचिव अजय शर्मा, युवा नेता विशाल राणा, किशोरी हटली, प्रकाश चंद शर्मा, लोकनिवि के अधिकारी कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।