कपूरथलाः आवारा कुत्तों का कहर, घर के बाहर खेल रहे 2 बच्चों को किया घायल, देखें वीडियो 

कपूरथलाः आवारा कुत्तों का कहर, घर के बाहर खेल रहे 2 बच्चों को किया घायल, देखें वीडियो 

कपूरथलाः पंजाब में आवारा कुत्तों के मामले लगातार बढ़ रहे है। हालात यह हो गए है कि खूंखार आवारा कुत्ते कई लोगों को घायल कर चुके है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक आवारा कुत्तों को लेकर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। वहीं ताजा मामला कपूरथला की सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में आवारा कुत्तों ने गांव उगरूपुर व हैदराबाद बेट में खेल रहे दो मासूम बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया। घायलों में एक लड़की व एक लड़का शामिल है। वहीं लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दोनों बच्चे दूसरे राज्यों से आए हुए मजदूरों के हैं। दोनों बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में दाखिल करवाया गया। जहां से दोनों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए ड्यूटी डॉक्टर पुनीत कौर ने बताया कि मीरा (6) पुत्री विनोद हाल निवासी गांव उगरूपुर और कार्तिक (3) पुत्र मनी कुमार निवासी हैदराबाद बेट को लावारिस कुत्तों के काटने के कारण उनके पास इलाज के लिए लाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। इनमें मीरा की हालत बेहद गंभीर है। वहीं, सरपंच सुखचैन सिंह ने कहा कि सरकार को आवारा कुत्तों पर ध्यान देना चाहिए। कुत्ते अब आदमखोर हैं, जिन पर काबू पाना बेहद जरूरी है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी लावारिस कुत्तों ने एक महिला और एक बच्चों को बुरी तरह से नोच-नोच कर मार डाला था। इन लावारिस कुत्तों की दहशत से लोग बेहद खौफजदा हैं। घर से निकलने से डरने लगे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों को लावारिस कुत्तों ने उस समय अपना शिकार बनाया, जब वह खेल रहे थे। डीसी कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने इस घटना पर बेहद अफसोस जताते हुए कहा कि सुल्तानपुर लोधी के एसडीएम व बीडीपीओ को इस मामले में पीड़ित बच्चों का उचित इलाज करवाने के आदेश देते हैं। साथ ही इन लावारिस कुत्तों के स्थायी समाधान करवाएंगे।