जालंधरः जंग-ऐ-आज़ादी स्मारक के तहत मैनेजमेंट के सेक्टरी लखविंदर जोहल पहुंचे विजिलेंस के दफ्तर, देखें वीडियो

जालंधरः जंग-ऐ-आज़ादी स्मारक के तहत मैनेजमेंट के सेक्टरी लखविंदर जोहल पहुंचे विजिलेंस के दफ्तर, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्षः करतारपुर हल्के में बने जंग-ऐ-आजादी की मैनेजमेंट को विजिलेंस विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस का जवाब देने के लिए जालंधर के विजिलेंस विभाग दफ्तर में आज जंग-ऐ-आजादी मैनेजमेंट के सेक्रेटरी लखविंदर सिंह जोहल डीएसपी जतिंदरजीत सिंह आलमगीर के दफ्तर पहुंचें हैं। कुछ समय बाद डीएसपी जतिंदरजीत सिंह आलमगीर भी अपने दफ्तर पहुंच गए हैं और इस मामले में पूछताछ की जा रही है। डीएसपी विजिलेंस ने पूछताछ से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए जानकरी दी कि जंग-ऐ-आजादी स्मारक के तहत मैनेजमेंट कमेटी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

डीएसपी ने कहा कि सेक्टरी लखविंदर सिंह जोहल से पूछताछ करने के बाद बाकी सदस्यों को भी बुलाया जा सकता है। बता दें कि जंग-ऐ-आज़ादी मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान और अजीत ग्रुप मुख्य-संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द, जालंधर नगर निगम के पूर्व कमिश्नर और जंग-ऐ-आज़ादी कमेटी के पदाधिकारी विनय बुबलानी सहित मैनेजमेंट कमेटी के कई सदस्यों एवम पदधिकारियों को भी जांच में शामिल किया गया है।