जालंधरः मामूली विवाद को लेकर शरारती अनसरों ने युवक पर फेंका तेजाब

जालंधरः मामूली विवाद को लेकर शरारती अनसरों ने युवक पर फेंका तेजाब
जालंधरः मामूली विवाद को लेकर शरारती अनसरों ने युवक पर फेंका तेजाब

जालंधर/हर्षः थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आते बस्ती पीरदाद में स्थित बाजवा कालोनी में कुछ युवकों ने एक व्यक्ति पर तेजाब फैंक दिया।। हालांकि यह मामला सोमवार देर रात का है। जानकारी देते हुए पीड़ित योगेश ने बताया कि देर रात कुछ युवकों ने उस पर हमला इसलिए किया था क्योंकि उन्होंने उसका फोन नंबर किसी को दे दिया था। निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे योगेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह यूपी का रहने वाला है और यहां पर पिछले 10 साल से यहां पर रह रहा है।

उन्होंने बताया कि उसकी दुकान पर काम कर रहे प्रिंस नामक युवक को उसी दुकान पर पिछले 2 साल से काम कर रहा था लेकिन किसी मामले के कारण उन्होंने उसे दुकान से निकाल दिया था। कुछ समय पहले विवाद के चलते पीड़ित योगेश ने विवाद के कारण उसकी दुकान पर काम कर रहे प्रिंस नामक युवक को काम से निकाल दिया था। काम से निकालने के बाद प्रिंस घर पर बिना बताए अपने दोस्त आंशु के साथ किसी बर्थडे पार्टी में चला गया था।

जिसके चलते परेशान घरवालों मालिक योगेश को जब फोन कर अपने बेटे के बारे में पूछा तो योगेश ने बताया कि प्रिंस उसकी दुकान से काम छोड़कर यहां से चला गया है और वह आंशु नामक दोस्त के साथ किसी बर्थडे पार्टी पर गया है। प्रिंस के परिवार को योगेश ने आंशु का नंबर दे दिया और उससे बात करने के लिए परिवार वालों को कहा। जिससे गुस्साए आंशु ने योगेश के घर देर रात 2 बजे आकर बदतमीजी की, और योगेश पर तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब से योगेश बुरी तरह से झुलस गया। घायल योगेश को परिवारिक मैंबरों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। 

बैन होने के कारण हमलावार कहां से लेकर आए तेजाब

योगेश ने बताया कि आज के समय में तेजाब के बैन होने के कारण हमलावार तेजाब कहां से लेकर आए ये प्रशासन पर बड़ा सवालिया निशान है और उन्होंने कहा जिन लोगों न हमलावारों को तेजाब मुहैय्या करवाया है उनपर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

हमले के दौरान एक हमलावार भी हुआ घायल

पीड़ित योगेश ने बताया कि देर रात को 2 बजे आंशु और उसके साथ साथी गेट फांदकर अंदर घुसे और बिना बात किए उन्होंने उस पर तेजाब से हमला कर दिया। हमले के दौरान आंशु के साथ आए हुए युवकों में से एक युवक पर भी तेजाब गिर गया था। जिसके बाद वह वहां से गाली निकालते हुए फरार हो गए। पीड़ित योगेश ने बताया कि इस मामले को लेकर उसने थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को सूचित किया है। उधर, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस मामले में बयान दर्ज कर लिए हैं। हमले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।