जालंधरः पूर्व सीएम चन्नी के वायरल हो रहे इस पोस्टर से राजनीति गलियारे में मचा हड़कंप

जालंधरः पूर्व सीएम चन्नी के वायरल हो रहे इस पोस्टर से राजनीति गलियारे में मचा हड़कंप

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल काफी गरमा गया है। वहीं जालंधर से सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद प्रत्याशियों द्वारा एक-दूसरे पर निशाने साधे जा रहे है। वहीं अब पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के पोस्टर वायरल हो रहे है। जिसमें होशियार, सावधान और बचों बचों शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इस पोस्टर में दिखा रहा है कि पूर्व सीएम चन्नी ने लड़की की पीठ पर हाथ रखा हुआ है। लेकिन इस वायरल हुए पोस्टर से राजनीति गलियारे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा हैकि यह पोस्टर फिल्लौर में लगे हुए है। सूत्रों की मानें तो खुद को कांग्रेस पार्टी का सिपहसालार मानने वाले नेता पर हुई कार्रवाई के तार भी इस पोस्टर से जुड़े हुए है।

बताया जा रहा हैकि जो तस्वीर वायरल हो रही है उसको लेकर जांच की गई तो पता चला कि शहर में मारुति वैन घूम रही थी, जिसमें 2 महिलाएं और 3 लड़के थे। बताया जा रहा है कि वह गांव-गांव जाकर दीवारों पर यह पोस्टर चिपका रहे थे।  वहीं यह भी पता चला है कि उस वैन में उन्होंने भारी मात्रा में पंफलैट भी छपवाकर रखे हुए थे। जिन्हें वह बाकायदा राह जाते लोगों को पकड़ा रहे थें। चन्नी के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस नेताओं की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए विधायक चौधरी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि चन्नी नैतिक रूप से भ्रष्ट व्यक्ति हैं और उन पर अशोभनीय कृत्यों का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एक पुरानी तस्वीर अब वायरल है जो पहले हर किसी के मोबाइल फोन में थी। जिसके अब लोग पोस्टर बनाकर जालंधर लोकसभा में पड़ते सारे हलकों में लगाए जा रहे हैं।