जालंधरः श्रवण पुरस्कार के लिए चुनी गई कुसम के पिता से खास बातचीत, देखें वीडियो

जालंधरः श्रवण पुरस्कार के लिए चुनी गई कुसम के पिता से खास बातचीत, देखें वीडियो

जालंधर/हर्ष कुमारः कुसुम कुमारी को श्रवण पुरस्कार के लिए चुना गया है। जो अब जालंधर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी संबंध में जब आज लड़की के पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस समय उसकी बेटी कुसुम का लुटेरों के साथ भिढ़ते हुए हाथ कट गया था। उस समय वह बहुत दुखी थे, लेकिन अब जब से उन्हें पता चला है कि बेटी को श्रवण पुरस्कार के लिए चुना गया है, तभी से उनके परिवार में अलग तरह का माहौल बना हुआ है और उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का पुलिस में जाने का बचपन से शौक था। अगर परमात्मा ने चाहा तो वह जरूर पुलिस ऑफिसर बनेगी। जिससे उनके घर की गरीबी दूर हो जाएगी और साथ में उन्होंने सभी बच्चों के मां-बाप से अपील की है कि अपने अपने बच्चों का ध्यान रखें।

गौर हो कि 15 वर्षीय कुसुम ट्यूशन पढ़कर घर आ रही थी तभी अचानक दो बाइक सवार उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। डरने के बजाय कुसुम ने स्नैचरों का पीछा कर लोगों की मदद से स्नैचरों को दबोच लिया। इस दौरान उसे चोट भी आई, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। कुसुम ताइक्वांडो की खिलाड़ी है। स्नैचरों को पकड़ने में उसने ताइक्वांडो के दांव-पेंच का भी भरपूर इस्तेमाल किया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। कुसुम की बहादुरी को काफी सराहा गया था। जालंधर के तत्कालीन डीसी घनश्याम थोरी ने कुसुम की बहादुरी को खूब सराहा और 51 हजार का कैश अवार्ड दिया था।