जालंधरः श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने इस दिन इलाके बंद करने का किया ऐलान, जानें मामला

जालंधरः श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने इस दिन इलाके बंद करने का किया ऐलान, जानें मामला

जालंधर/वरुणः श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पावरकाम के चेयरमैन और निजी फोन कंपनी के मालिकों पर मामला दर्ज करने की मांग रखी है। दरअसल, बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता रमन माही की चार माह पहले करंट लगने से मौत हो गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला है। इसी के तहत आज श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने डीसी जसप्रीत सिंह को मांग पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने मांग पूरी ना होने पर 23 नवंबर को जालंधर के सभी देहाती इलाके बंद रखने का ऐलान भी किया है। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष जस्सी तलहन ने कहा कि रमन माही की मौत के चार महीने बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला है। दर-दर की ठोकरें खा रहे परिवार को केवल प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जा रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार पावरकाम व निजी फोन कंपनी के मालिकों को संरक्षित किया जा रहा है। इसे लेकर ना केवल पार्टी बल्कि समूचे समाज में भारी रोष है।

उन्होंने कहा कि इसी रोष के चलते 23 नवंबर को जालंधर के सभी देहाती इलाके बंद रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि 23 नवंबर के दिन अगर देहाती क्षेत्र में किसी दुकान या फिर अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान का नुकसान होता है, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। इसके साथ ही उन्होंने गुरुद्वारा बाबा निहाल सिंह तलहन साहिब को जाती ढीलवां रोड के निर्माण की भी मांग रखी। जस्सी तलहन ने कहा कि उद्घाटन होने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इससे देश-विदेश से आने वाली संगत की भावनाएं आहत हो रही है।