जालंधरः कांग्रेस की नेशनल स्पोक्सपर्सन ने जारी किया मेनिफेस्टो, देखें वीडियो

जालंधरः कांग्रेस की नेशनल स्पोक्सपर्सन ने जारी किया मेनिफेस्टो, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: कांग्रेस पार्टी की नेशनल स्पोक्सपर्सन अनुमा आचार्य ने आज पार्टी का मेनिफेस्टो दिखाया जारी किया। इस दौरान जिला प्रधान राजेंद्र बेरी व कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं नेशनल स्पोक्सपर्सन ने मेनिफेस्टो में किए गए वादों के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि कम से कम 400 रुपए मजदूरी मनरेगा व्यक्ति को दी जाएगी। वहीं बीमा को लेकर कहा कि 25 लाख रुपए बीमा स्कीम दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो किसानों के लिए एमएसपी और फसलों के खराब होने पर तुरंत मुआवजा देने के लिए योजना बनाई जाएगी। 

Live देखने के लिए link पर Click करें

मीडिया से बातचीत करते हुए नेशनल स्पोक्सपर्सन अनुमा आचार्य ने कहां कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है और उन्होंने हमेशा ही देश के हित के लिए काम किया है। मेनिफेस्टो की बात की जाए तो हर वर्ग का इसमें ख्याल रखा गया है। हमारी पार्टी जो भी वादे करती है उन वादों को हमेशा पूरा करती है। युवाओं की बात की जाए तो उनके लिए अच्छी शिक्षा और  रोजगार मिलेगा।

बातचीत दौरान जब उनसे पूछा कि आखिर कांग्रेस के पुराने लीडर पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जा रहे हैं इसको लेकर उन्होंने कहा कि अगर लिफ्ट बढ़ जाती है कुछ लोगों के लिए लाइट जखनी शुरू हो जाती है तो उन्हें लिफ्ट से बाहर जाना पड़ता है। बाकी कांग्रेस के पास बहुत सारे अच्छे नेता हैं जो पार्टी के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। चौधरी परिवार के लगातार चरणजीत सिंह चन्नी के विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता इससे चन्नी को कोई भी फर्क पड़ने वाला है।